"भारत और बिहार का इतिहास" खण्ड से पूछे जाने वाले प्रश्नों के ट्रेंड पर ग़ौर करें, तो हम पाते हैं कि ऐसे प्रश्नों का वर्गीकरण इस तरह से किया जा सकता है:
1. कला एवं संस्कृति:
********************
इस खंड से सामान्यत: निम्न टाॅपिकों पर प्रश्न पूछे जाते हैं: मौर्य कला एवं स्थापत्य
पाल स्थापत्य एवं कला
पटना क़लम चित्रकला
मधुबनी पेंटिंग्स
इनमें पहले के तीन टाॅपिक से सामान्यत: एक प्रश्न पूछे ही जाते हैं। चूँकि मौर्य कला पर प्रश्न पूछे गए हैं, इसीलिए पाल कला और पटना क़लम से एक प्रश्न पूछे जाने की प्रबल संभावना है। ख़ुद को सुरक्षित करने के लिए मौर्य कला और मधुबनी पेंटिंग्स को भी तैयार कर लें, ताकि अगर ट्रेंड में बदलाव होते हैं, तो भी आप सुरक्षित हों।
2. बिहार: जनजातीय विद्रोह:
****************************
सामान्यत: इस खण्ड से पूछे जाने वाले प्रश्न निम्न टाॅपिक से संबंधित हो सकते हैं:
संथाल विद्रोह
मुण्डा विद्रोह
इन दोनों टाॅपिकों से संबंधित प्रश्न या तो कारण और स्वरूप से संबंधित होंगे या फिर व्यक्तित्व-आधारित। सामान्यत: इन टाॅपिकों पर छात्र एक ही प्रश्न तैयार करते हैं और कुछ भी पूछा जाए, उसी उत्तर को लिखकर आते हैं। ऐसी िस्थति में अच्छे अंक मिलने मुश्किल हैं। आपके उत्तर का प्रस्तुतिकरण प्रश्न की माँग के अनुरूप होने चाहिए, तभी आप अच्छे अंक हासिल कर पायेंगे।पिछली परीक्षा में मुंडा विद्रोह पर प्रश्न पूछा जा चुका है, अत: संथाल विद्रोह और सिद्धू-कान्हू पर प्रश्न पूछे जाने की संभावना प्रबल है। फिर भी, मैं मुंडा विद्रोह और बिरला मुंडा को भी तैयार करने की सलाह दूँगा।
3. आधुनिक भारत और बिहार का इतिहास:
*****************************************
इस खंड से पूछे जाने वाले प्रश्न मुख्यत: बिहार से संबंधित होते हैं। सामान्यत: इन प्रश्नों को तीन श्रेणियों में वर्गीकृत किया जा सकता है:
औपनिवेशिक शासन के दौरान बिहार
राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित प्रश्न
व्यक्तित्व-आधारित प्रश्न
>>>>>>>>>>"औपनिवेशिक शासन के दौरान बिहार" उपखण्ड से पूछे जाने वाले प्रश्न सामान्यत: निम्न होने की संभावना है:
बिहार पर औपनिवेशिक शासन का
सामाजिक-आर्थिक प्रभाव
बिहार में पश्चिमी एवं तकनीकी व
वैज्ञानिक शिक्षा का विकास
प्रेस का विकास
ये सारे टाॅपिक महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यहाँ से पिछले वर्ष प्रश्न नहीं पूछे गए हैं।
>>>>>>>>>>राष्ट्रीय आंदोलन खंड से बिहार के विशेष संदर्भ में निम्न टाॅपिकों को देखा जाना अपेक्षित है:
1857 का विद्रोह
बंगाल-विभाजन और आधुनिक बिहार
का उदय
चम्पारण सत्याग्रह
असहयोग आंदोलन और बिहार
सविनय अवज्ञा आंदोलन और बिहार
व्यक्तिगत सत्याग्रह और बिहार
भारत छोड़ो आंदोलन और बिहार:
आज़ाद दस्ता के विशेष संदर्भ में
उपरोक्त टाॅपिकों में 1857 के विद्रोह और >>>>>>>>>>व्यक्तिगत सत्याग्रह पर पिछले वर्ष प्रश्न पूछे जा चुके हैं, अत: शेष टाॅपिक महत्वपूर्ण हैं जिनपर विशेष ध्यान दिया जाना महत्वपूर्ण है।
व्यक्तित्व आधारित प्रश्न कँुअर सिंह,बिरसा मंुडा,सिद्धू-कान्हू, गाँधी,नेहरू, टैगोर और जयप्रकाश से संबंधित हो सकते हैं। इनमें पिछली परीक्षा में कुँअर सिंह और बिरसा आंदोलन पर प्रश्न पूछे जा चुके है।अत: शेष व्यक्तित्व इस बार के लिए महत्वपूर्ण हैं।
स्रोत-सामग्री:
************
1.सार्थक बिहार सामान्य अध्ययन
(मेन्स स्पेशल)
2.अपारंपरिक स्रोत
No comments:
Post a Comment